मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व विभाग की बड़ी गड़बड़ी उजागर, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन - Congress Seva Dal Young Brigade

भिंड में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के सदस्यों ने गरीब और किसानों से अवैध वसूली की बात को लेकर ज्ञापन सौंपा है. सदस्यों का कहना है कि असिंचित भूमि को सिंचित भूमि बताकर किसानों से अवैध वसूली की जाती है.

Members of Brigade giving memorandum
ज्ञापन देते ब्रिगेड के सदस्य

By

Published : Sep 4, 2020, 2:01 AM IST

भिंड। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के सदस्यों ने भिंड कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने गरीब और किसान हितैषी एक बड़ा मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और किसानों से असिंचित भूमि को सिंचित भूमि बताकर की जा रही अवैध वसूली की बात कही है. साथ ही मामले में लिप्त अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

पिंकी भदौरिया का कहना है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि अधिकारियों को अपनी शिकायतों का भी अब डर नहीं रहा है. रजिस्ट्रार विभाग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार विभाग में तो भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि नियमों को ताक पर रखकर विभाग के आला अधिकारी गरीब और किसानों से असिंचित भूमि को सिंचित भूमि बताकर अवैध वसूली कर रहे हैं. उन्हें अपनी शिकायतों का भी डर नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े और संरक्षित लोग दबंग रसूखदार अधिकारियों को पैसा खिलाकर सिंचित भूमि को भी असिंचित भूमि बताकर पैसे बचा रहे हैं. यह भ्रष्टाचार का खेल कई सालों से चला आ रहा है, उन्होंने मामले में भिंड का सर्वे संकेत और असिंचित भूमि के आधार पर कराने की मांग की है. साथ ही कई किसान जो लगातार सिंचित भूमि के नाम पर राजस्व भरते आए हैं, उनका पैसा भी वापस किया जाए है. इसके अलावा जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.

बता दें कि कोई भी भूमि यदि 5 साल तक उसमें पानी नहीं लगता वह भूखंड असिंचित घोषित किया जाता है. सिंचित भूमि पर वसूली में एक बीघा में करीब 12 से 15 हजार से अधिक राजस्व वसूला जाता है. भिंड में करीब 60 फीसदी से ज्यादा जमीन असिंचित है. लेकिन राजस्व विभाग द्वारा संपूर्ण जिले को सिंचित घोषित कर दिया है और उसी के आधार पर राजस्व वसूला जा रही है. कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने मांगे पूरी ना होने पर गांधीवादी तरीके से आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details