भिंड। केंद्र सरकार ने गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर करीब डेढ़ सौ रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसे लेकर आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है. आमजन की परेशानी को देखते हुए भिंड में आज कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस विंग ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
गैर सब्सिडी LPG सिलेंडर के बढ़े दामों का विरोध, कांग्रेस सेवा दल ने किया प्रदर्शन - महिला कांग्रेस विंग
भिंड में कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस विंग ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजा की.
दिल्ली चुनाव के अगले दिन ही केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर करीब डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद सिलेंडर के दाम बाजार में करीब 900 रूपये तक पहुंच गए हैं. जिसको लेकर आम आदमी का रसोई का बजट बिगड़ गया है. ऐसे में अब सिलेंडर पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इसी के चलते भिंड में कांग्रेस सेवा दल और महिला कांग्रेस ने परेड चौराहे पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया है.
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इस पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस मुख्य चौराहे पर आसपास खड़ी रही लेकिन कोई प्रदर्शनकारियों को रोकने नहीं गया और पीएम का पुतला पुलिस के सामने ही फूंक दिया गया.