मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

आरटीआई संशोधन को लेकर लगातार विपक्ष तीखे तेवर नजर आ रहे हैं केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष ने प्रदर्शन किया और पीएम का पुतला भी फूंका.

आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

By

Published : Jul 29, 2019, 8:22 PM IST

भिंड। आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर लगातार विपक्ष के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं इसी बीच सोमवार को भिंड में जिला कांग्रेस ने आरटीआई में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका , वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच खींचतान भी देखने को मिली.

बता दें कि सूचना के अधिकार के संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. सोमवार को बैंड के परेड चौराहे पर कांग्रेसियों ने केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीएम का पुतला भी फूंका.

आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

कांग्रेस का कहना है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सूचना का अधिकार कानून आम जनता के बीच पारदर्शिता बनाने और उनकी आवाज उठाने के लिए बनाया था.लेकिन प्रधानमंत्री मोदी संशोधित बिल के जरिए सूचना का अधिकार कानून को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं जिसका हम विरोध करते है.इस प्रदर्शन के दौरान आसपास मौजूद पुलिसकर्मी पीएम के पुतले में लगी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए इसी बीच कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच खींचतान भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details