मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ते जलसंकट से जूझ रहा नगर, धरने पर बैठे कांग्रेसी - वैसली डैम

भिंड जिले में बढ़ते जलसंकट को लेकर कांग्रेसी वैसली डैम के पास धरने पर बैठ गए.

Congress protest against water scarcity
धरने पर बैठे कांग्रेसी

By

Published : Mar 13, 2021, 12:54 PM IST

भिंड। गोहद नगर में बढ़ रहे भीषण पेयजल संकट को देखते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार देश लहरा, शहर अध्यक्ष टोनी मुद्गल कैलाश माहोर सहित कई लोग वैसली डैम के पास धरने पर बैठ गए. कांग्रेसियों ने इस संबंध में पूर्व में भी आंदोलन किया. 1 मार्च को नगर पालिका का घेराव भी किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन डैम में पानी अब तक नहीं पहुंचा, जिससे नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग 500 रुपये में टैंकर भरा पानी खरीदने को मजबूर हो रहे है. ऐसी परिस्थिति में कांग्रेसियों ने तय कार्यक्रम के अनुसार वैसली डैम के पास बैठकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है. कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक डैम में पानी नहीं आ जाता, तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा.

नगर की पेयजल संकट को कांग्रेस और भाजपा ने राजनीति का अखाड़ा बना दिया है, जिस पर पानी लाने के बजाय प्रेस वार्ता और आंदोलन किया जा रहा है. अधिकारी भी पानी की व्यवस्था को गंभीरता से न लेते हुए शाम होते ही ग्वालियर चले जाते हैं.

शहर में लगभग 20 दिन से पानी की भारी किल्लत है. पानी देने वाला एकमात्र साधन वैसली डैम पूर्ण रूप से सूख चुका है. कांग्रेस और बीजेपी राजनीति में लगे हुए हैं, लेकिन पानी नगर को उपलब्ध नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details