भिंड। जिले की मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं, जिसमें गोहद से प्रत्याशी के रूप में मेवाराम जाटव को चुना गया है. वहीं बीजेपी से पूर्व विधायक रणवीर जाटव और बहुजन समाज पार्टी से यशवंत पटवारी का चयन किया गया है. उक्त तीनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं, जिसमें लहार के विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने नया बस स्टैंड आदर्श वाटिका और कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस दौरान विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अपने पदाधिकारियों को दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव आम जनता के साथ है. इसलिए सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्थानीय प्रत्याशी को बहुमत दिलाएं.