मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया से मुलाकात के बाद बदले कांग्रेस विधायक के सुर, कहा-बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं उठता - कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव

भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद विधायक के तेवर बदल गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें सिंधिया और सीएम कमलनाथ से भी फटकार लगाई है.

कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव

By

Published : Sep 7, 2019, 4:26 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश कांग्रेस में इस वक्त सियासी घमासान मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि विवादित और पार्टी विरोधी बयान देने के चलते भिंड जिले के गोहद से कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव को ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ ने फटकार लगाई है. जिसके बाद से ही विधायक के तेवर अब नरम पड़े हुए हैं.

सिंधिया से मुलाकात के बाद बदले कांग्रेस विधायक के सुर

विधायक रणवीर जाटव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी ट्रांसफर का आवेदन लेकर आया था. उसने ही मुझे इस बात की जानकारी दी थी कि स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट तबादले के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं. लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उसने मुझे गलत जानकारी दी थी. अब इस मामले की जांच करवा रहा हूं.

डॉ. गोविंद सिंह ने मुझ पर आरोप लगाए थे
कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव ने कहा कि सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने मेरे खिलाफ बयान देते हुए मुझ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं अवैध खदान चलाता हूं. जिसके चलते मैंने भी उन पर आरोप लगाए. गोविंद सिंह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, हम सब लोग एक हैं. विधायक रणवीर जाटव ने कहा कि मेरा बीजेपी में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details