भिंड। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और लांजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हिना कावरे आज मेहगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में सभा करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि बीजेपी इस बात को अच्छे से समझ चुकी है कि वह चुनाव हार चुके हैं, इसी वजह से जब भी उनके चेहरे देखेंगे तो वह उतरे नजर आते हैं. ये चुनाव किसी पार्टी विशेष का चुनाव नहीं रहा है ये चुनाव जनता का चुनाव बन गया है और जो जन सैलाब कमलनाथ की सभाओं में दिख रहा है, उससे जनता में सकारात्मक रवैया देखने को मिल रहा है. लोगों ने मन बना लिया है कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को सबक सिखाना है.
तीन नवंबर को जनता करेगी टिकाऊ और बिकाऊ प्रत्याशी का फैसला- हिना कावरे - टिकाऊ और बिकाऊ प्रत्याशी का फैसला
भिंड जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हिना कावरे आज मेहगांव विधानसभा पहुंची, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की.
हिना कावरे ने कहा कि जिस दिन ये बिकाऊ लोग चुनाव हारेंगे और अपनी जमानत जब्त कराकर पहुंचेंगे और जो चुनाव व्यक्ति जीतेगा वो अपने आप टिकाऊ हो जाएगा, क्योंकि वो व्यक्ति अच्छे से समझ जाएगा कि जो जनता के विश्वास को बेचेगा उसका हश्र क्या होता है. कांग्रेस विधायक हिना कावरे ने श्रीवास समाज के बीच पहुंचकर लोगों से हेमंत कटारे के लिए वोट करने की अपील की.
चुनाव के आखिरी दिनों में बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की बाढ़ भिंड जिले के मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे आज मेहगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में सभा करने पहुंची, जहां श्रीवास समाज के बीच पहुंचकर उन्होंने कटारे के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.