भिंड।मध्यप्रदेश में इन दिनों जगहों के नाम बदलने की कवायद चल रही है. नाम बदलने को लेकर लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अपने पिताजी का नाम भी बदल लें. होशंगाबाद का नाम हम बचपन से सुनते ही हुए आ रहे हैं, उसका नाम बदलना नहीं चाहिए था. उन्होंने कहा कि मैं इन सबका विरोधी हूं.
भाजपा-आरएसएस में दी जाती है प्रताड़ना की ट्रेनिंग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 23 फरवरी को होने वाली सभा को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के निवास पर जिला कांग्रेस की प्रेसवार्ता आयोजित हुई. जिसमें पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस में प्रताड़ना की ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया गया, किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण आहार वितरण नहीं किया गया. लेकिन कागजों में करोड़ों का पोषण आहार वितरित दर्शाया गया. गोविंद सिंह ने आगे कहा कि सदन नहीं चलने के कारण विपक्ष के विधायक अपनी आवाज नहीं उठा पाए.