मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने अपने ही मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, कुछ इस तरह जताया विरोध, देखें वीडियो - भ्रष्टाचार

कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की.

कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध

By

Published : Jul 19, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 12:05 AM IST

भिंड। सर्किट हाउस कांड मामले को भले ही प्रशासनिक संरक्षण में दबा दिया गया हो. लेकिन यह मामला दोबारा जोर पकड़ रहा है. जहां कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए मंत्री आरिफ अकील की तस्वीर को बीच सड़क पर रखकर उस पर मिट्टी डाल दी.


प्रभारी मंत्री के कथित भांजे का मामला सामने आने के बाद से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता आरिफ अकील का विरोध जता रहे हैं. परेड चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन करते हुए मंत्री आरिफ की तस्वीर रख कर उसे रेत में धंसा दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रभारी मंत्री ने पार्टी का नाम खराब किया है. क्योंकि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई थी, तो लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिए वोट दिया था.

कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध


जबकि जिले के प्रभारी मंत्री ही भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनका कहीं ना कहीं रेत से कनेक्शन जरूर है. अगर मंत्री पाक साफ हैं, तो वे अपने कथित भांजे पर एफआईआर दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे भिंड जिले का अपना प्रभार छोड़ दें और भोपाल में ही रहें. जब प्रदर्शनकारी यह सब कर रहे थे तो उस दौरान पुलिस वहां मूक दर्शन बनी तमाशा देख रही थी. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बता दें मंत्री आरिफ अकील का रिश्तेदार खुद को भांजा बताकर भिंड के सर्किट हाउस में मुफ्त में रह रहा था. वहां की सुख सुविधाओं का लाभ उठा रहा था.

Last Updated : Jul 20, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details