भिंड।कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. भिंड जिले की मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारिया शुरू कर दी हैं. इधर बीजेपी और बसपा के कार्यकर्ता एवं संभावित उम्मीदवार क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं.
इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी लोग काम कर रहे हैं, गोहद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 से अधिक संभावित प्रत्याशी टिकट की दौड़ में घूम रहे हैं. क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. टिकट किसी भी एक व्यक्ति को मिलेगा, लेकिन सभी लोग भी मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि ऐसा पूरा भरोसा है कि पार्टी में सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं, आपस मे कोई भी मतभेद नहीं है.