भिंड। प्रदेश भर में आज से कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिन राज्यों में बीजेपी सरकार है, केंद्र उनको आपदा के चलते आर्थिक सहायता दे चुकी है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने की वजह से केंद्र भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप - protest against central government
भिंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बता दें भारी बारिश के चलते प्रदेश की 284 तहसीलों के किसान प्रभावित हुई हैं. राज्य सरकार के मुताबिक करीब 16 हजार करोड़ से ज्यादा की प्रदेश को आर्थिक हानि पहुंची है. जिस पर कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहा है और केंद्र मदद करने को तैयार नहीं है.जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार आपदा राहत राशि प्रदेश सरकार को आवंटित नहीं कर रही है. जिसके चलते वे धरना पर बैठें हैं.