भिंड।मध्यप्रदेश में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा के साथ कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा निकली थी, अब कांग्रेस के नुमाइंदे संविधान बचाने निकल पड़े हैं. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा लेकर रविवार को भिंड के अटेर क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने अटेर से चुनाव के दावेदार हेमंत कटारे के समर्थन में जनता के बीच विशाल जनसभा की. इस दौरान फूल सिंह बरैया ने मंच से प्रदेश के एसपी कलेक्टर को नसीहत दी है कि जनता पर अत्याचार करने वाले अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो थाने में उल्टा लटका देंगे.
बसपा और आप से खतरा महसूस कर रही कांग्रेस:मंच सभा को संबोधित करते हुए बरैया ने लोगों से बसपा को चुनाव में वोट ना देते हुए कांग्रेस को वोट करने की अपील की है, बरैया के मुताबिक बहुजन समाजवादी पार्टी को वोट देकर बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है, वे वोट व्यर्थ हो जाएंगे, इसलिए सभी को कांग्रेस के हक में मतदान करना होगा. वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा है कि एमपी में इस बार अपने वोट काटने के लिए 'आप' भी मैदान में हैं, उनके वोट बीजेपी को फायदा पहुचवायेंगे. ऐसे में जनता सोच समझ कर मतदान करें.
'हमारी सरकार में बहनों पर कंकड़ फेकने वाले का पता भी नहीं चलेगा':फूल सिंह बरैया ने मंच से बीजेपी शासन में हो रहे अत्याचार का ढिंढोरा भी पीटा उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार में यहां लाड़ली बहना कहते हैं, वहीं मणिपुर में बहनों को नग्न कर घुमाते हैं. उन्होंने प्रदेश में शिवराज और केंद्र में मोदी को मामा कहते हुए निशाना साधा कि "इन बहनों पर इस तरह का अत्याचार हो रहा है और वे देख रहे हैं ये कायर भाई. लेकिन फूल सिंह कहता है कि हमारी बहनों की तरफ कोई कंकड़ भी फेंका तो खोपड़ा उड़ा दिया जाएगा. जिस दिन सरकार हमारी बन गई उस दिन बहनों पर कंकड़ फेकने वालों की ख़ैर नहीं होगी उनका ठिकाना नहीं होगा पता नहीं चलेगा के वे कहाँ गए. "