भिंड। अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने एक बार फिर मंत्री अरविंद भदौरिया पर हमला बोला है. उन्होंने अटेर क्षेत्र में गुंडों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर लगाए हैं. कटारे का कहना है कि अटेर पुलिस मंत्री अरविंद भदौरिया के दबाव में गुंडों पर कार्रवाई नहीं करती है, जब मंत्री पहली बार भिंड आए थे तो मुख्य कार्यक्रम के मंच पर उनके साथ एक फरारी इनामी बदमाश मौजूद था, बावजूद इसके पुलिस ने ना ही उसे गिरफ्तार किया और ना ही किसी तरह की कार्रवाई की. पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री अरविंद भदौरिया पर ब्राह्मण समाज को टारगेट कर झूठे प्रकरण दर्ज कराने के भी आरोप लगाए हैं.
हेमंत कटारे का कहना था कि जब मंत्री बनने के बाद पहली बार अरविंद भदौरिया भिंड जिले में आए थे तो वह सवा करोड़ की एक लग्जरी गाड़ी में आए थे, जो इंदौर के चर्चित आईटी छापा मामले के आरोपी फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र के नाम थी. मंत्री अपने फायदे के लिए अपना सम्मान कराने के लिए भिंड आए और न जाने कितने लोगों को कोरोना दे गए.
'पुलिस मंत्री अरविंद भदौरिया के दबाव में काम कर रही'
हेमंत कटारे ने कहा कि भिंड एस्टेट मेला ग्राउंड में हुए मुख्य कार्यक्रम में भी वो शामिल हुए, जिसका आयोजन रेत माफियाओं और गुंडों द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर कई गुंडे मौजूद थे, जिनमें से एक फरारी और इनामी बदमाश संजीव सिंह भदोरिया जिस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं, वो भी मौजूद था, लेकिन न तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और ना ही किसी तरह की वहां कार्रवाई की गई, जिससे यह साबित हुआ कि वाकई पुलिस मंत्री अरविंद भदौरिया के दबाव में काम कर रही है. गुंडों को संरक्षण देने का काम कर रही है.