मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं ने कांग्रेस पर लगाया प्रदर्शन को हाईजैक करने का आरोप, जमकर चले लात घूसे - भिंड में कांग्रेस का प्रदर्शन

भिंड में रोजगार के मुद्दे पर युवा विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. लेकिन कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने पहले से ही विरोध करना शुरु कर दिया. जिस पर युवाओं ने कांग्रेस पर कार्यक्रम को हाईजैक करने का आरोप लगाया. इस दौरान दोनों तरफ से युवा भिड़ गए जिसके बाद जमकर लात घूसे चले.

bhind news
भिंड न्यूज

By

Published : Sep 4, 2020, 3:41 PM IST

भिंड।युवाओं ने आज प्रदेशभर में रोजगार के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं के इस प्रदर्शन को कांग्रेस ने समर्थन दिया. लेकिन भिंड में कुछ युवाओं ने कांग्रेस पर कार्यक्रम को हाईजेक करने का आरोप लगाया. इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया का जमकर विरोध किया.

कांग्रेस नेता और युवा आपस में भिंड़े

कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया जिस जगह पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. तभी कुछ युवा वहा पहुंचे और देवाशीष वापस जाओं के नारे लगाने लगे. जब कांग्रेस नेताओं ने युवाओं को रोका तो दोनों तरफ से झूमाझटकी शुरु हो गई. पल भर में ही पूरे कार्यक्रम का स्परुप बदल गया. इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही. जहां दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर लात घूसे भी चले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details