भिंड। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसको लेकर नेताओं के बयानबाजी का दौर जारी है. गोहद विधानसभा में उपचुनाव की सभा करने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि M नाम के राज कल्याणकारी और J नाम के राजा विनाशकारी होते हैं.
अजय सिंह का सिंधिया पर तंज, 'M नाम के राजा कल्याणकारी और J नाम के राजा विनाशकारी' - ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा है कि M नाम के राज कल्याणकारी और J नाम के राजा विनाशकारी होते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरपंच, जनपद और विधायक जब बोली से चुनाव जीतेंगे तो वह सिर्फ अपना विकास करेंगे.
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि सरपंच, जनपद और विधायक जब बोली से चुनाव जीतेंगे तो वह सिर्फ अपना विकास करेंगे. सिंधिया परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे ग्वालियर राजघराने के एक बहुत ही नजदीकी व्यक्ति ने कहा कि आप सूची मंगा लें. जिसमें एम और जे नाम के राजा हुए हैं, जिनमें एम नाम के राजा कल्याणकारी होते हैं. जबकि जे नाम के राजा विनाशकारी और बिकाऊ होते हैं.
रविवार को चुनावी सभा संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ अजय सिंह राहुल भैया ने भी सभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने सिंधिया परिवार पर जमकर तंज कसे हैं.