भिंड।जिला कांग्रेस कमेटी और जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल के साथ डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और उनके समर्थकों पर जान के खतरे का आरोप लगाया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने मेहगांव विधानसभा उप चुनाव में हेमंत कटारे की हार के लिए पूर्व मंत्री और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह को दोषी माना हैं. इसी के चलते यह विवाद अब काफी आगे तक बढ़ गया है. दोनों ही पक्षों ने अपनी ओर से बयान जारी कर अंर्तकलह को सार्वजनिक कर दिया है.
जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने एसपी से मांगी सुरक्षा पूर्व मंत्री के खिलाफ भिंड जिला कांग्रेस कमेटी PCC को भेजेगी निंदा प्रस्ताव
जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल ने शनिवार को भिंड एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को एक आवेदन सौंपा है. जिसमें उन्होंने डॉक्टर गोविंद सिंह और उनके समर्थकों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट जय श्री राम बघेल ने बताया कि उन्हें लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस बात की सूचना मिल रही है कि डॉक्टर गोविंद सिंह के समर्थक जिला कांग्रेस कमेटी और जिला अध्यक्ष द्वारा विरोध किए जाने को लेकर कभी भी उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं. ऐसे में वह सरकारी व्यय पर अपनी सुरक्षा चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने भिंड एसपी को एक आवेदन सौंपकर सुरक्षा गार्ड की मांग की है.
बता दें कि पिछले दिनों जिला कांग्रेस कमेटी और जिला अध्यक्ष द्वारा मेहगांव उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के चुनाव में पूर्व मंत्री पर भितरघात करने का आरोप लगाते हुए मेहगांव में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार ठहराया था और डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने की मांग उच्च नेतृत्व से की गई है, जिसके बाद से ही लगातार यह मुद्दा गरमाया हुआ है और अब गोविंद सिंह से जिलाध्यक्ष खुद को जान का खतरा मान रहे हैं.