मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के सामने भूखों मरने की नौबत: कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का बड़ा हमला - lahar congress attacks bjp

कृषि कानूनों के विरोध में कल भिंड के लहार में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इससे पहले ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र की नीतियों के कारण किसानों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है.

congress-demonstration-in-favour-of-farmers-in-lahar
लहार में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2021, 4:01 PM IST

भिंड। कृषि कानूनों के विरोध में कल लहार में कांग्रेस विशाल प्रदर्शन करने जा रही है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी ने बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केन्द्र के काले कानून से किसानों के लिए भूखों मरने की नौबत आ गई है. स्थानीय स्तर पर भी किसानों को परेशान किया जा रहा है.

बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस

कांग्रेस का आरोप है कि बिजली के बिलों के नाम पर किसानों से मनमानी वसूली की जा रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी नेता अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रहे हैं और उनका बोझ गरीब किसानों पर डाल रहे हैं.सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह की अगुवाई में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन से पहले किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. ये रैली महाराणा प्रताप चौराहे से मुख्य मार्ग होते हुए भाटनताल मैदान पर पहुंचेगी. जहां एक सभा होगी और इसी के साथ आंदोलन का आगाज किया जायेगा ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details