मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक साल बेमिसाल पर बीजेपी का तंज, कमलनाथ सरकार को बताया रेत की सरकार - 1 year completion of kamal nath government

मंगलवार को कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे हो गए, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

Congress celebrates in Bhind on completion of 1 year of state government
प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होने पर भिंड में कांग्रेसियों ने मानाया जश्न

By

Published : Dec 17, 2019, 6:32 PM IST


भिंड। कमलनाथ सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कांग्रेसी जश्न मना रहे हैं. 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस अपने एक साल के कार्यकाल को बेमिसाल बता रही है. इसी कड़ी में भिंड जिला इकाई ने भी एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और कार्यकर्ताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

एक साल बेमिसाल
वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में इतने कम समय में किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों, बेरोजगारों, आध्यात्म, कृषि के क्षेत्र में जो काम किए हैं. अब तक अपने वचन पत्र के 100 वचन पूरे कर दिखाए हैं. खासकर अब माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री कितना सख्त हैं, ये सभी जानते हैं. इन दिनों हर जगह कार्रवाई चल रही है. बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कांग्रेस सरकार को रेत की सरकार बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details