मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीते के बाद बोले हेमंत कटारे, जनता का मुझ पर प्यार, मंत्री के भाई का अन्याय बनी अरविंद भदौरिया की हार की वजह - हेमंत कटारे ने अरविंद भदौरिया को हराया

Hemant Katare Won Ater Election: मध्यप्रदेश में 16विन विधानसभा के लिए विधायकों का चुनाव हो चुका है अटेर सीट पर मंत्री अरविंद भदौरिया हार गये और जनता ने कांग्रेस के हेमंत कटारे को विधायक का ताज पहना दिया है. नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य हेमंत कटारे ने मंत्री अरविंद भदौरिया को हराने के बाद ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत की.

Hemant Katare Won Ater Election
कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 10:56 PM IST

जीते के बाद बोले हेमंत कटारे

भिंड।मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने 163 सीट जीत ली, जबकि 66 सीट कांग्रेस के पास आयी है. इन्हीं 66 विधायकों में अब शामिल हैं हेमंत कटारे. जिन्होंने भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट से बैंगलोर में बीजेपी के चौकीदार बने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को 20 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है. अब अटेर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बन चुके हैं. ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव से खास चर्चा के दौरान उन्होंने अटेर क्षेत्र से अपनी इस बड़ी जीत के पीछे की वजह भी बताई.

इस वजह से विधायक चुने गए हेमंत कटारे: बीजेपी के अरविंद भदौरिया के सामने हेमंत कटारे 23 के चुनाव में तीसरी बार चुनाव लड़े थे. सरकार में मंत्री होने के चलते हेमंत कटारे के लिये ये चुनाव किसी चुनौती से भी कम नहीं था, लेकिन जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है. जब ETV Bharat ने उनसे बातचीत के दौरान इस जीत के फैक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि- "ये मुझ पर अटेर की जनता का प्यार है और दूसरा मंत्री का, खासकर मंत्री के भाई के अन्याय अत्याचार जो बीते पांच सालों में जनता पर रहा. चाहे भ्रष्टाचार, झूठी FIR और कर्मचारियों को ट्रांसफर कर प्रताड़ित करने काम जो उन्होंने किया. ये दोनों ही वजह रही. जिसकी वजह से जनता ने मन बना लिया था कि मंत्री को हराना है. दूसरी ओर पिछले 45 वर्षों से अटेर क्षेत्र की जनता का मुझसे और मेरे परिवार से जो लगाव है. उस वजह से आज मुझे आगे बढ़ाया और जीत का आशीर्वाद दिया है".

जीत की खुशी लेकिन सरकार ना बनने का मलाल: इस चुनाव में बीजेपी को बहुमत के साथ प्रचंड जीत मिली, लेकिन वहीं बीजेपी के दिगाज्जों के साथ-साथ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित कई क्षत्रों को हार का सामना करना पड़ा है. जब इस संबंध उनसे सवाल किया गया तो कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि " ये बात सही है कि जैसी आशा थी कांग्रेस पार्टी के लिए ये चुनाव नतीजे वैसे नहीं आये, हमे उम्मीद थी कि इस बार हम फिर सरकार बनायेंगे और जनता की दोगुनी मेहनत से सेवा करेंगे, लेकिन परिणाम सिफर हैं. रहा सवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का तो उस पर टिप्पड़ी करना उचित नहीं है, क्योंकि कई नेता उनमें शामिल है. जिनका राजनीतिक अनुभव मेरी उम्र से भी ज़्यादा है, लेकिन अब चुनाव के बाद जल्द ही पार्टी नेतृत्व उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर इस चुनाव की हार के पीछे की समीक्षा ज़रूर करेगी. जिससे उन कमियों को भविष्य के लिए दूर किया जा सके".

कांग्रेस विधायक ने बताया भावी कार्यकाल का विजन: वहीं विधायक बनने के बाद अगले पांच साल तक अटेर क्षेत्र के लिए अपना विजन भी हेमंत कटारे ने बताया. उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र के लोगों पर हुई झूठी FIR को हटवाने का काम करने की बात कही. साथ ही उन्होंने अटेर क्षेत्र के उन गांव के लिए ओवर ब्रिज बनवाने पर काम करने की बात कही. जो हर साल बाढ़ प्रभावित होते हैं. साथ ही वहां के लोगों के विस्थापन की व्यवस्था कराना भी प्रमुख उद्देश्य बताया. वहीं अटेर क्षेत्र के 80 प्रतिशत किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा गौवंश से छुटकारा दिलाने के लिए गौशालाओं के निर्माण का कार्य कराने की प्रमुखता बताई है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस विधायक ने अगले पांच साल में अटेर की जनता के लिए उनकी हर समस्या और सुख-सुविधाओं का खयाल रखने की बात कही है. खैर हेमंत कटारे अब कांग्रेस विधायक बनकर अटेर विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे. क्षेत्र के विकास की ललायट तो भरपूर नजर आ रही है, लेकिन विपक्षी विधायक होने का तमगा उनके प्रयासों को कितना सफल बना पाएगा ये अगले कुछ वर्षों में नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details