भिंड।मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग से शिकायतों का दौर जारी है. हाल ही में कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने भिंड एसपी द्वारा चुनाव प्रभावित करने के लिए जिले में थाना प्रभारियों की जातिगत पोस्टिंग को लेकर हुई शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक का भिंड से तबादला किया गया था. वहीं अब अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भी निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए यहां से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद द्वारा अटेर क्षेत्र में चुनाव को बीजेपी के पक्ष में प्रभावित करने के लिए अन्य ज़िलों से थानेदारों के ट्रांसफर कराने और उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ करने का आरोप लगाया है.
मंत्री पर चुनाव के लिए अनुशंशा का आरोप: पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा इन पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग से संबंधित जारी किए गए अनुशासंसा पत्र की प्रतिया उपलब्ध करायी है. उन्होंने अपने शिकायत में क्षेत्र के अटेर और फूप थाना में पदस्थ थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. हेमंत कटारे ने अपनी शिकायतों में पांच पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग के लिए अनुशंसा किए जाने का जिक्र किया है. इनमें पहले लेटर में चार पुलिसकर्मियों के तबादले भिंड जिले में कराये जाने की मांग की गई है. यह 27 सितंबर 2022 को लिखा गया है और इनमें से एक निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया वर्तमान में अटेर के फूप थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ है.