भिंड। मेहगांव विधानसभा में बसपा के प्रचार वाहन पर हुए हमले को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया पर आरोप लगाए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त कटारे ने इस घटना को निदनीय बताया था. ओपीएस भदौरिया ने आरोपों का खंडन करते हुए एक पुराना मारपीट का वीडियो पोस्ट कर, हेमंत कटारे पर गंभीर आरोप लगाए, जिसको लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
उपचुनाव से पहले 'वीडियो वार' जारी, कांग्रेस ने मंत्री अरविंद भदौरिया और ओपीएस भदौरिया पर लगाए गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं के वीडियो और ऑडियो वायरल होने का दौर जारी है. वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया पर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओपीएस भदौरिया को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की छवि खराब करने के आरोप लगाए. साथ ही मामले पर चुनाव आयोग से शिकायत करने और मानहानि का दावा करने की भी चेतावनी दी है. देवाशीष जरारिया ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी अपनी संभावित हार से बौखलाए हुए हैं, जो वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर मारपीट का वायरल किया, उस मामले में पीड़ित का एक वीडियो उन्हें भी मिला है. जिसमें वो इस बात को स्वीकार कर रहा है कि उसने मंत्री अरविंद भदौरिया के कहने पर हेमंत कटारे के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए कहा था.