मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की गोपाल भार्गव को सलाह, तुरंत कराएं अपना मानसिक इलाज - etv bharat news

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की दीपिका पादुकोण पर की गई टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है, भिंड के जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने भार्गव को मानसिक इलाज कराने की सलाह दी है.

Conflict in the state over the statement of the Leader of the Opposition in bhind
भार्गव को मानसिक इलाज की जरूरत

By

Published : Jan 12, 2020, 10:15 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण की सी ग्रेड अभिनेत्री से तुलना करने वाले बयान पर सियासत गरमा गई है, कांग्रेसी लगातार उनके इस बयान पर हमला बोल रहे हैं. अब भिंड में भी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

भार्गव को मानसिक इलाज की जरूरत

दीपिका पर बयान देने के बाद गोपाल भार्गव लगातार कांग्रेस के निशाने पर हैं. उनके बयान पर अनिल भारद्वाज ने भी कहा है कि नेता प्रतिपक्ष को अपना मानसिक इलाज कराने की जरूरत है. एक संवैधानिक पद पर बैठने वाला शख्स इस तरह की बयानबाजी कैसे कर सकता है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए या बीजेपी को उन्हें हटा देना चाहिए. अगर भाजपा उन्हें नहीं हटाती है तो शायद बीजेपी की यही विचारधारा है.

हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' जोकि एसिड अटैक विक्टिम के जीवन पर आधारित है. फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया था. उसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि दीपिका पादुकोण अगर पोर्न फिल्म भी बनाएंगी तो मध्यप्रदेश सरकार उसको भी टैक्स फ्री कर देगी. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details