भिंड। देशभर में बेरोजगारी की समस्या को लेकर विपक्ष अब सड़कों पर उतर चुका है, भिंड में बेरोजगारों के धरना प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस नेता जरारिया पर युवाओं का कार्यक्रम हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं के बीच झड़प हो गई, दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर अभद्रता और मारपीट के आरोप लगा रहे हैं.
पिछले तीन साल में देशभर में बढ़ी बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया है. भिंड में हुए कांग्रेस के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व देवाशीष जरारिया ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत होते ही भिंड शहर के बेरोजगार युवाओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर देवाशीष जरारिया के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इन युवाओं का आरोप था कि वह कांग्रेस पार्टी की ओर से राजनीतिक फायदा उठाने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं में झड़प
बेरोजगार युवाओं का आरोप था की देवाशीष जरारिया को पहले से ही पता था कि शहर के युवा बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने वाले हैं, इसलिए कांग्रेसियों ने उनका कार्यक्रम हाईजैक कर लिया. देखते ही देखते मौका स्थल पर हंगामा शुरू हो गया और कुछ ही देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई.