मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 2 - bhind corona update

भिंड में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद उसके घर और इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.

Confirmation of one corona positive patient in Bhind
भिंड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

By

Published : May 10, 2020, 12:24 AM IST

भिंड। जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है, इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ना शुरु हो गई है. शनिवार शाम को गोहद के रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके साथ भिंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हो गई है.

करीब एक हफ्ते पहले गोहद का रहने वाला प्रदीप श्रीवास नाम का युवक गुजरात से लौटा था, जिसकी स्क्रीनिंग गोहद में की गई थी और उसे होम क्वॉरंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी. परिजनों के मुताबिक होम क्वॉरंटाइन के दौरान ही वो अपने रिश्तेदार से मिलने साइकिल से मुरैना गया था, जिसके बाद जब वो लौटा तो दोबारा जांच के लिए गोहद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टर ने ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर उसे सीधा भिण्ड जिला चिकित्सालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर रेफर कर दिया गया है. जिसके बाद जब रिपोर्ट आई तो वो कोरोना पॉजिटिव निकला.

रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने गोहद स्थित उसके घर और इलाके को सील कर दिया है. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों के नाम पता करने में प्रशासन जुट गया है. इससे पहले शुक्रवार को इलाके के रहने वाले रवि नाम के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details