मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा के राज्य सरकार पर आरोप, बोले- शिवराज सरकार में अवैध रेत उत्खनन बढ़ा, नदियों को बचाने की अपील भी की - मध्य प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन

भिंड के लहार में कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है.

computer baba
कंप्यूटर बाबा

By

Published : Jul 11, 2021, 10:38 PM IST

भिंड।लहार में अवैध रेत उत्खनन को लेकर कंप्यूटर बाबा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, शिवराज सरकार में नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है, जिससे नदियों का अस्तित्व खतरें में है, यदि अवैध उत्खनन नहीं रोका गया तो प्रदेश की जीवनदायी नदियां समाप्त हो जाएंगी. प्रेस वार्ता के दौरान कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नदियों को बचाने की अपील भी की.

कंप्यूटर बाबा के साथ लहार विधायक डॉ.गोविंद सिंह भी मौजूद थे, उन्होंने भी सरकार को निशाने पर लिया. गोविंद सिंह ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सीएम और गृह मंत्री को पत्र भी लिखा है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल भाषणों में ही कार्यवाही की बात करते हैं. अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जा रही है.

कंप्यूटर बाबा के गंभीर आरोप

काफिला रुकवाकर रेहड़ी वालों के बीच पहुंचे सीएम शिवराज, जाना लोगों का हाल

आपको बता दें, रविवार को कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा लहार पहुंचे थे. इस दौरान वह लहार विधायक डॉ.गोविंद सिंह के निवास पहुंचे, जहां प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जीवनदायिनी नदियों का अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर है, यदि नदियों में अवैध उत्खनन होता है तो एक दिन जल संकट पैदा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details