मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौके पर जाकर कम्प्यूटर बाबा ने जब्त कराईं तीन पोकलेन मशीन, थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज - Action of the Department of Minerals

मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने भिंड के दंदरौआ धाम और रतनगढ़ वाली माता के दर्शन किए. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने अवैध उत्खनन पर कार्रवाई भी की.

Three Pokallen machines seized
तीन पोकलेन मशीन

By

Published : Feb 19, 2020, 12:05 PM IST

भिंड। धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए पहुंचे नदी-न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा एक बार फिर एक्शन में दिखे. वे मंगलवार को सिंध नदी में भारौली थाना अंतर्गत गोरम रेत खदान पर अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध उत्खनन करती 3 पोकलेन मशीन जब्त कराईं. इलाके में अवैध उत्खनन पर लापरवाही को देखते हुए भिंड एसपी ने भारौली थाना प्रभारी विनोद छावई को सस्पेंड कर दिया है. कलेक्टर ने इस पूरी कार्रवाई को अच्छा बताया है.

मौके पर जाकर कम्प्यूटर बाबा ने जब्त कराईं तीन पोकलेन मशीन

मंगलवार को नदी न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा भिंड के दंदरौआ धाम और रतनगढ़ वाली माता के दर्शन के लिए भिंड आए थे. इस दौरान उन्हें सिंध नदी में अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी, जिस पर वह खनिज विभाग और पुलिस के साथ गोरम रेत खदान पर पहुंचे. जहां मौके पर रेत का अवैध उत्खनन करते तीन पोकलेन मशीनों को उन्होंने जब्त कराया.

थाना प्रभारी पर गिरी गाज

लगातार की जा रही कार्रवाई

भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि उन्हें अवैध उत्खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी और इत्तेफाक से कंप्यूटर बाबा भी भिंड में ही थे. उन्होंने कार्रवाई के लिए साथ जाने की इच्छा जाहिर की और गोरम रेत खदान पर तीन पोकलेन मशीन मौके पर मिलीं, जिन्हें तुरंत वहां मौजूद एसडीएम और खनिज विभाग की टीम ने जब्त कर माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.

माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज

खनिज विभाग की टीम ने मशीनों को जब्त कर माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में रेत के उत्खनन पर रोक लगी हुई है. केवल दो खदानें संचालित हैं, जिनका टेंडर हो चुका था, उनको भी बंद करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके अलावा जहां भी अवैध खनन की सूचना मिलती है, वहां लगातार प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

भारौली थाना प्रभारी पर गिरी गाज

इस पूरे मामले को लेकर भारौली थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है. क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर लापरवाही बरतने पर भिंड एसपी नागेंद्र सिंह ने टीआई विनोद छावई को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सख्त चेतावनी दी है कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन मिलता है, तो वहां के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

माफियाओं ने की रास्ता रोकने की कोशिश

कंप्यूटर बाबा नदियों के संरक्षण को लेकर काफी फेमस हुए थे, हालांकि इस कार्रवाई में कंप्यूटर बाबा पर माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली रास्ते में खड़ा कर नदी तक जाने से रोकने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अमले ने मौके से धक्का देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाया और रास्ता साफ कर अवैध खनन कर रही तीन पोकलेन मशीनों को जब्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details