भिंड। नदी न्यास संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने जिले की नदियों की स्थिति और पौधरोपण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में मौजूद चारों नदियों की स्थिति को लेकर चर्चा की, साथ ही नदियों और पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी ली और जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.
कंप्यूटर बाबा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, नदियों के संरक्षण-पौधरोपण पर की चर्चा - computer baba conducted meeting
नदी न्यास संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा भिंड पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और पौधारोपण करने के साथ ही नदियों को संरक्षित करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए.
कंप्यूटर बाबा ने की अधिकारियों के साथ बैठक
कंप्यूटर बाबा ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया. बैठक में उन्होंने माइनिंग अधिकारी को अपनी कार्यप्रणाली को टाइट करने के निर्देश दिए क्योंकि भिंड में नदियों से अवैध खनन किया जाता है. नगर पालिका सीएमओ और जिला पंचायत सीईओ से भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे जितना हो सके, उतने पेड़ लगाएं. शहर को भी पेड़ लगाकर हरा-भरा करने की कोशिश करें, जिससे आने वाले समय में शुद्ध हवा और एक अच्छा वातावरण मिल सके.