मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड के लहार में अवैध कब्जे की शिकायत करने पर भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला - भिंड में युवक की हत्या

अवैध कब्जे की शिकायत करना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ा. रिश्ते में भाई लगने वाले दो युवकों ने उस पर किया. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. ( Murder in Bhind)

Murder in Bhind
भिंड में मर्डर

By

Published : Mar 23, 2022, 3:41 PM IST

भिंड।मामूली सी बात को लेकर रिश्ते तार-तार हो रहे हैं. भिंड के लहार में अवैध कब्जे की शिकायत करने पर दो युवकों ने रिश्ते में भाई लगने वाले को जान से मार डाला. पुलिस के मुताबिक़ लहार के वार्ड 14 उसरा मोहल्ला के रहने वाले सीताराम राठौर ने बीते दिनों अपने रिश्तेदार रमेश के बेटे की शिकायत की थी. जिन्होंने ज़मीन पर अवैध निर्माण कर मकान बना लिया था और दरवाज़ा सीताराम के घर में खोल दिया. इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने पुलिस और नगरपालिका से की थी. शिकायत करने वालों में इसमें सीताराम राठौर भी शामिल था. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और नगरपालिका अमले ने अवैध निर्माण कर बनाया घर तोड़ दिया था.

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी :लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि सीताराम राठौर की शिकायत पर टूटे मकान से रमेश के बेटे महावीर विपिन और जितेंद्र नाराज़ हो गए. उनका कहना था कि भाई होकर भी सीताराम ने उनका नुक़सान कर दिय. इसी बात का बदला लेने के लिए उन लोगों ने रिश्तेदार भाई सीताराम से विवाद किया और कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी. एसडीओपी बंसल का कहना है कि इस संबंध में जानकारी लगते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फ़रार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार तलाश की जा रही है. ( Murder in Bhind)

ABOUT THE AUTHOR

...view details