मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने मिशन स्वच्छ भिंड वॉलंटियर्स की ली बैठक, आज से शुरू होगा सफाई जागरूकता अभियान - Hygiene survey

भिंड कलेक्टर ने मिशन स्वच्छ भिंड को लेकर स्वयंसेवियों की बैठक ली. जिसमें शहर में सफाई को लेकर निर्णय लिए गए. आज से मिशन स्वच्छ भिंड के लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत की जाएगी.

Mission Clean Bhind
मिशन स्वच्छ भिंड वॉलंटियर्स बैठक

By

Published : Nov 29, 2020, 9:05 AM IST

भिंड।कलेक्टर डॉ वीरेंद्र रावत ने मिशन स्वच्छ भिंड के स्वयंसेवियों की बैठक ली. बैठक में वीएस रावत ने नगर के लोगों से घर और दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने और कचरा उसमें ही डाल की अपील की. जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण होना है, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे.

जिले के कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या है. जिसकी वजह से जगह-जगह गंदगी और बदबू का आलम है. जमे हुए पानी में मच्छर भी पैदा होते हैं, जिनसे गम्भीर बीमारियां फैलती हैं. जिसको लेकर बैठक में मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि भिंड शहर इन दिनों स्वच्छता के मामले में पिछड़ा हुआ है. यहां का ड्रेनेज सिस्टम बेहद खराब है. इसे सुधारने की जरूरत है. वहीं सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा ने कहा कि नगर में रात की शिफ्ट में भी सफाई होना चाहिए. जिसके लिए हर वार्ड को टारगेट के रूप में लेना चाहिए, गोल मार्केट और बाजार में बहुत गंदगी रहती है. कचरा डंप कराने शहर में व्यवस्था बनानी पड़ेगी.

मिशन स्वच्छ भिण्ड पार्ट-2 की होगी शुरूआत

रविवार से शहर में स्वच्छता के लिए फिर से जागरूकता अभियान शुरू होगा. इसके लिए मिशन स्वच्छ भिंड के सभी स्वयंसेवक सुबह 8:00 बजे परेड चौराहा पर इकट्ठा होकर सफाई कार्य और जागरूकता अभियान शुरू करेंगे. रविवार को शुरू हो रहे अभियान में भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details