मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीडीएस वितरण प्रणाली पर कलेक्टर सख्त, कारण बताओ नोटिस जारी - कारण बताओ नोटिस

भिंड कलेक्ट्रेट में बुलाई पीडीएस दुकानों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं 51 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

Bhind Collector Dr. Satish Kumar S.
भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस

By

Published : Mar 15, 2021, 4:38 AM IST

भिंड।भिंड के नए कलेक्टर पद सभालने के बाद अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. भिंड कलेक्ट्रेट में बुलाई पीडीएस दुकानों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्ती दिखाते हुए, ताबड़तोड़ कार्रवाईयों के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी भी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

भिंड-अटेर के 4 सेल्समेन हटाए गए

भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा के लिए प्रशासक, प्रबंधक और सैल्समेनों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान भिण्ड, अटेर अनुभाग की पीडीएस दुकान के सैल्समेन को हटाने और नहरा भदाकुर के सैल्समेन द्वारा दुकान संचालन में असमर्थता जताने करने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य से हटाने के आदेश अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड दिए हैं. साथ ही कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान जिनमें खरिका, बलारपुरा, प्रतापपुरा पर सैल्समेनों की उचित व्यवस्था करने और समिति का चार्ज हस्तांतरण करने के लिए उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देशित किया.

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का वेतन काटने का निर्देश

बैठक में मेहगांव के विक्रेताओं द्वारा केवल दुकान पर बाजरा ही आपूर्ति निगम द्वारा पहुंचाए जाने का भी मुद्दा उठाया गया. इस संबंध में कलेक्टर ने जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम से तीन दिन में जानकारी उपलब्ध करने के निर्देश दिए है, कि बाजरा ही क्यो भेजा गया है. साथ ही कलेक्टर ने पीडीएस दुकान इंगोसा रायपुरा की मशीन खराब होने की गलत जानकारी देने के कारण लिंकवेल कम्पनी के तकनीकी सहायक एवं मेहगांव के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का तीन दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए निर्देश दिये.

51 पीडीएस दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी

बैठक के बाद पीडीएस दुकानों पर वितरण के लिए भेजी गयी सामग्री की प्राप्ति पीओएस मशीन में दर्ज नहीं करने के कारण सभी अनुभागों की 51 दुकानों को भिंड कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इसके साथ ही भिंड कलेक्टर सख्त रुख अपनाते हुए प्रत्येक अनुभाग में दो अच्छा वितरण करने वाली दुकानें व दो कम वितरण करने वाली दुकानें की जानकारी तैयार करने और कमेठी बनाकर सामग्री प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओं की समीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details