भिंड। कलेक्टर छोटे सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल पहुंचाने में काफी सक्रियता दिखाई, उन्होंने खुद एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और घायलों को जिला अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की. इस दौरान कलेक्टर खुद भी अस्पताल तक आए.
कलेक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल, गाड़ी रोक घायलों को पहुंचाया अस्पताल
भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल पहुंचाने में काफी सक्रियता दिखाई, उन्होंने खुद एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और घायलों को जिला अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की.
दरअसल, उमरी थाना क्षेत्र में महदा पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए थे, इसी दौरान वहां से गुजर रहे भिंड कलेक्टर ने देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा कर घटनास्थल पर खड़े हो गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और डायल हंड्रेड को फोन लगाया. 20 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने निजी वाहनों को भी रुकवाने की कोशिश की.
हालांकि तब तक एंबुलेंस वहां पहुंच गई और कलेक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल तक पहुंचाया. जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किए जाने के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.