भिंड।जब देश महामारी के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जद्दोजहद कर रहा है, कोरोना के चलते पूरे लॉकडाउन किया गया है.जरूरी सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद हैं. ऐसे में शहर का एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर इस मौके का फायदा उठा रहा था और गर्भवती महिलाओं से जांच के लिए मनमाने दाम वसूल रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को दिखाया. जिसके बाद कलेक्टर छोटे सिंह ने मामले की जांच करवाई और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगे आरोप सही साबित हुए. जिस पर कार्रवाई करते हुए सेंटर को तुरंत सील कर दिया गया.
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, मरीजों को ठगने वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर सील - bhind news
भिंड में एक एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर गर्भवती महिलाओं से जांच के लिए मनमानी फीस वसूल रहा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंटर को सील कर दिया है.
मरीजों को ठगने वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील
कलेक्टर छोटे सिंह ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी कि अगर इस तरह आम नागरिकों को ठगने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें इससे पहले मामला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.