भिंड।राजस्थान से लगातार आगे बढ़ रहा टिड्डी दल प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर आदि कई जिले में प्रवेश कर गया है. जिले में भी अलर्ट जारी करते हुए कलेक्टर ने फसलों के बचाव के निर्देश जारी कर दिए हैं.
राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में पहुंचा टिड्डी दल
बता दें कि, पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए जिले में भी टिड्डी दल के प्रवेश की आशंका है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए टिड्डी दल से बचाव और सावधानी बरतने के लिए नगरपालिकाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं. इस संबंध में कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि, टिड्डी दल के जिले में आने की आशंका है, जिसको लेकर एहतियातन व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. संभावित इलाकों में इनके आने पर धुआं, थाली, ढोल आदि से शोर मचाने की सलाह दी गई है.