भिंड।देशभर में लगातार कोरोना वायरस फैल रहा है, जिसके लिए जंग जारी है, लेकिन इस महामारी से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये एक सरफेस बेस्ड वायरस है, तो ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें जनता से सोशल डिस्टेंस और WHO द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.
22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू', कलेक्टर ने की पालन करने की अपील - Social Distance
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' की घोषणा की है, जिसका पालन करते हुए भिंड जिले के कलेक्टर ने जिलावासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का अनुपालन करने की अपील की है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 19 मार्च को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 22 मार्च यानि रविवार के दिन 'जनता कर्फ्यू' लगाने का सहयोग मांगा था, इसी कड़ी में 21 मार्च को भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का अनुपालन करें. साथ ही बाजार बंद रखने और सभी नागरिकों से अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया है.
कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि रविवार को बाजार बंद रखें, सभी प्रकार का परिवहन बंद रखा जाए और सभी नागरिक अपने घरों में ही रहें. भिंड जिले के समस्त नागरिकों का इस लड़ाई में सहयोग की आशा है. कलेक्टर ने 22 मार्च 2020 को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का अनुपालन करने की अपील की है.