भिंड। एमपी के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को एकदिवसीय भिंड दौरे पर आ रहे हैं वे यहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संभाग स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम से पहले व्यवस्थाओं की समीक्षा करने नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया भी भिंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि चंबल संभाग के लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि अंचल के साढ़े 3 लाख हितग्राही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जुड़े हैं जिन्हें हितलाभ देने के साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र जारी करने का काम मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा होगा.
रविदास जयंती पर आगमन:नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह अवसर इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि उस दिन हम संत रविदास की जयंती भी मना रहे हैं इस उपलक्ष पर खुद मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है. राज्य मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सीएम भिंड जिले की नवीन विकास योजनाओं के शिलान्यास और भूमि पूजन भी करेंगे वही निश्चित रूप से भिंड जिले को सरकार की नई योजनाएं भी मिलने वाली है.
चुनावी साल मे सौगातों का पिटारा: सीएम द्वारा मंच से कोई बड़ी सौगात भिंड अंचल को दिए जाने के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि पूरी संभावना है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा भिंड जिले को सौगाता देते रहते हैं और निश्चित रूप से भिंड के विकास के लिए और लाभ के लिए कुछ नए आयाम भी जोड़ेंगे. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चंबल अंचल में लगातार बीते कुछ सालों से बाढ़ का कहर टूट रहा है करीब 8 महीने पहले भी भिंड जिले के करीब 80 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे लेकिन उस दौरान भी मुख्यमंत्री का दौरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रस्तावित होने के बाद भी निरस्त हुआ लेकिन अब चुनावी साल में सीएम अपनी सरकार की योजनाओं का बखान करने भिंड जिले में पहुंच रहे हैं. जब यही सवाल राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया से किया गया तो उन्होंने कहा कि इतिहास उठा कर के देख लीजिए चाहे अभी बाढ़ आई हो या कभी भी प्राकृतिक आपदा का अवसर हो मुख्यमंत्री सदैव जमीन पर रहकर संघर्ष करते हैं हम सभी जितने भी जन प्रतिनिधि थे वे लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में थे जो भी यथासंभव मदद हो सकती थी वह प्रशासन और सरकार के द्वारा भिंड की जनता को दी गई थी.