भिंड।जिले के रावतपुरा आश्रम में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने 85 फुट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्री भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान 12:00 बजे रावतपुरा आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा अर्चना की. यह पूजा अर्चना लगभग एक घंटे तक चली.
85 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम का इंतजार किया
मूर्ति के अनावरण से पहले, सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का लगभग एक घंटे तक इंतजार किया. सीएम शिवराज का हेलीकॉप्टर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेने के लिए ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा और उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर रावतपुरा आश्रम पहुंचे.
85 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का सीएम शिवराज ने किया अनावरण
पूजा पाठ के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 85 फीट ऊंची शिव जी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मंत्रों के उच्चारण के साथ सीएम शिवराज ने भव्य भगवान शिव की प्रतिमा के दर्शन किए और उसके बाद आश्रम का भ्रमण किया. नेताओं के साथ रावतपुरा आश्रम के महंत श्रीश्री 1008 रविशंकर महाराज भी मौजूद रहे.