भिंड।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत भिंड जिला मुख्यालय पर एमजेएस ग्राउंड में चम्बल संभाग का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. जमाखोरी प्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ की गई. मंच पर पहुंचे सीएम ने अपना संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि, चम्बल संभाग में 38 योजनाओं में करीब 3 लाख 77 हजार लोगों को लाभ मिला है. जिसके स्वीकृति पत्र वितरण किए जा रहे हैं.
सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा, भिंड में बनेगा मेडिकल कॉलेज, 121 योजनाओं का किया लोकार्पण - Bhind Chief Minister Public Service Campaign
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां 397 करोड़ की 121 योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के पांच रथों को मंच से हरी झंडी दिखाई.
मेडिकल कॉलेज और नगर निगम की सौगात:भिंड की धरा पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने भिंड के लिए सौगात का पिटारा खोल दिया. सीएम ने भिंड की जानता की मांग पर जिले में मेडिकल कॉलेज और भिंड को नगर निगम बनाए जाने की स्वीकृति की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि, जब मेडिकल कॉलेज बनता है तो सिर्फ़ कॉलेज नहीं बल्कि अस्पताल में अभी सुविधाओं का विस्तार होता है. लोगों को बीमारियों को इलाज के भागे बेहतर व्यवस्थाएं मिलती हैं. नकारने कम बनाए जाने को लेकर भी CM ने मंच से कहा कि, भिंड की आबादी के अनुसार यहां अब नगर निगम बनाया जाना चाहिए. जल्द ही अधिकारी इससे संबंधित दस्तावेज तैयार करें.