भिंड।महाशिवरात्रि के पर्व पर भिंड जिले के रावतपुरा आश्रम में आज 85 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है. इस शिव प्रतिमा का अनावरण खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. भगवान शिव की यह प्रतिमा चंबल अचंल की सबसे बड़ी प्रतिमाओं से एक है और इसका स्वरूप काफी विशाल है. इसी को लेकर इस प्रतिमा को बनाने वाली मूर्तिकारों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और उन्होंने इस प्रतिमा की खासियत बताई.
85 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का सीएम शिवराज ने किया अनावरण - 85 feet Shiva statue
महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर भिंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 85 फीट शिव प्रतिमा का अनावरण किया.
भूकंपरोधी और वाटर प्रूफ है मूर्ति
राजस्थान के रहने वाले दोनों मूर्तिकार चंदूलाल और शीर्षराम ने बताया कि इस मूर्ति को लगभग ढाई साल में तैयार किया है. इन दिनों मूर्तिकरों ने बताया है कि मूर्ति पूरी तरह से भूकंपरोधी और वाटर प्रूफ है. किसी भी मौसम में इस मूर्ति पर कोई भी असर नहीं होगा. यह सीमेंट कंपनी से तैयार की गई है. इस मूर्ति को बनाने में लगभग तीन करोड़ रुपए का खर्चा आया है और उन्होंने इस प्रतिमा को विश्व की सबसे सुंदर प्रतिमा की घोषणा की है. उन्होंने मांग की है कि इस मूर्ति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए.