मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड दौरे पर रहेंगे सीएम कमलनाथ, जनता को दे सकते हैं करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात - महिला सम्मान समारोह

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ भिंड के दौरे पर रहेंगे. यहां वह महिला सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Sep 9, 2019, 1:33 PM IST

भिंड।मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ आज भिंड के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह महिला सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही सीएम कमलनाथ भिंड की जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. वहीं जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे के लिए जोरदार तैयारियां की हैं.

भिंड दौरे पर रहेंगे सीएम कमलनाथ

स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी राखी मिलन समारोह रखा गया है, जिसे महिला सम्मेलन का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने खुद सीएम कमलनाथ भी भिंड आ रहे हैं. यह महिला सम्मान समारोह राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. समारोह के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीएम कमलनाथ कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. जहां वह भिंड की जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे. विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी महिला सम्मेलन समारोह मना रहे हैं. वह हमारी बहनें हैं, उनका सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है. इस बार मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि वे आएं तो अच्छा लगेगा. उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार किया है.
शामिल होंगे कई मंत्री

मुख्यमंत्री के साथ सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, बिजावर से सपा विधायक, पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई, बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, ग्वालियर से विधायक प्रवीण पाठक, सुमावली विधायक एंदल सिंह कंसाना, जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details