भिंड। हर साल क्रिसमस के दिन ही भारत रत्न अटल जी की जयंती पड़ती है. दूरदर्शी राजनेता, सहृदय कवि और मित्रों-विरोधियों के दिलों पर समान रूप से राज करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भिंड के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
हनुमान चालीसा का पाठ कर 'भारत रत्न' को दी गई 'अटल श्रद्धांजलि' - नदी जोड़ो परियोजना
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई और उनके अच्छे कार्यों को याद किया गया.
![हनुमान चालीसा का पाठ कर 'भारत रत्न' को दी गई 'अटल श्रद्धांजलि' Tribute to former Prime Ministe](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5489374-thumbnail-3x2-img.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कुशल व्यक्तित्व के धनी व सफल राजनितिज्ञ थे. अपनी लेखनी से उन्होंने संपूर्ण भारत में अपने अच्छे विचारों को फैलाया और देश के स्वाभिमान को बढ़ाया.
अटल जी ने समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई. जिनमें से कुछ योजनाएं हैं- सर्व शिक्षा अभियान, अंत्योदय अन्न योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, नदी जोड़ो परियोजना आदि. देश में मोबाइल क्रांति का श्रेय भी उन्हीं को जाता है. उनके इन्हीं कार्यों को याद कर शहर के युवाओं ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.