भिंड। यूपी के हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लोगों के अंदर काफी गुस्सा है और जगह-जगह लोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं, इसी कड़ी में भिंड में भी शहर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.
हाथरस गैंगरेप: भिंड शहर के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च - Tribute to the rape victim
हाथरस दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए शहर में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और सख्त कार्रवाई की मांग के साथ ही मौन रख पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.
उत्तरप्रदेश में जिस तरह हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है, उसने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसे में पीड़िता ने दम तोड़ दिया जिसके बाद से ही हर तरफ लोगों में आक्रोश है और न्याय की गुहार लगाई जा रही है. भले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हों लेकिन जनता अब उत्तर प्रदेश की पुलिस से एक उदाहरण पेश करने की अपील कर रही है.
भिंड में भी युवाओं ने पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में कैंडल मार्च निकाला, और मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश मे महिला वर्ग की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े किए, युवाओं ने मांग की है आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और ऐसे कानून की मांग की है. जिससे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों की रुह कांप जाए. बता दें कि युवाओं ने शहर के परेड चौराहे से लेकर गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला, और गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.