भिंड।रमजान के महीने को लेकर शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की. जिसमें उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से ही नमाज अदा करने को कहा है. शहर काजी ने बताया कि रमजान का महीना 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग घरों पर रहकर ही खुदा की इबादत करें.
24 से शुरू हो रहा रमजान का पाक महीना, शहर काजी ने की ये अपील
कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच रमजान के पाक महीने को लेकर भिंड जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से चर्चा कर रहे हैं, वहीं लॉकडाउन के नियमोंं का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. शहर काजी ने भी मुस्लिम समुदाय से लॉकडाउन का पालन करते हुए नमाज अदा करने की अपील की है.
इस महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों पर ही नमाज पढ़ें, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि मस्जिद में 4 लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं होना है तो किसी के घर में ही लोग इकट्ठा हो जाएं. नमाज या इफ्तार के लिए घरों में भीड़ ना बढ़ाएं. शासन द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करें.
काजी फुरकान नवी ने मुस्लिम धर्मावलंबियों और समाज से अपील की है कि यह सभी लोग शासन द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करते हुए खुदा से इस बीमारी को इस जहां से खत्म करने के लिए इबादत करें.