भिंड। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है, शीतल पेय की तलब बढ़ती जाती है और ठंडे पानी की मांग भी बढ़ती जाती है, लेकिन कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन में चिलर प्लांट का भी कामकाज ठप कर दिया है. जिससे प्लांट संचालकों को 20 से 30 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है, जबकि चिलर प्लांट बंद होने से युवाओं की नौकरी भी छिन गई है. ऐसे में अब उनके सामने भी परिवार चलाने का संकट आ गया है.
गर्मियों के सीजन में चिलर प्लांट में एक दिन में 500 से ज्यादा केन पानी की मांग भिंड शहर में रहती है, लेकिन लॉकडाउन ने चिलर प्लांट को भी पानी की तरह ठंडा कर दिया है. चिलर प्लांट संचालक का कहना है कि मार्च से जुलाई तक 4 महीने आरओ प्लांट यानी चिलर प्लांट का सीजन होता है. इन्हीं दिनों में शादियां होती हैं, गर्मी की वजह से दुकानों और रेस्टोरेंट से लेकर हर व्यावसायिक परिसर में शीतल जल की मांग रहती है, लॉकडाउन के कारण न तो डिमांड है न सप्लाई.
लॉकडाउन में हो रहा लाखों का नुकसान