मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजे गए एक युवक को केमिकल से नहलाया, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

भिंड में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजे गए एक शख्स को नगर पालिका कर्मचारियों ने केमिकल का छिड़काव कर दिया. कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Chemical spraying on youth
युवक पर केमिकल का छिड़काव

By

Published : Apr 21, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 7:23 PM IST

भिंड। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली से पहुंचे मजदूरों पर केमिकल छिड़काव के बाद, भिंड जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजे गए एक शख्स को नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा केमिकल से नहला दिया गया. मामला कलेक्टर छोटे सिंह के संज्ञान में लाया गया, पहले तो उन्होंने मानने से इनकार कर दिया फिर मामले की मामले की जांच के आदेश दे दिया.

युवक पर केमिकल का छिड़काव

कोरोना महामारी को देखते हुए इन दिनों हर जगह सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसी के चलते भिंड जिले में भी जगह-जगह क्लोरीन और सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसे केमिकल्स के जरिए सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. भिंड के गोहद में सड़कों, दुपहिया और चार पहिया वाहनों के सैनिटाइजेशन के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाए गए एक युवक को कर्मचारियों ने केमिकल से नहला दिया.

मामले की जानकारी भिंड कलेक्टर छोटे सिंह को दी गई तो उन्होंने जांच की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया. बताया जाता है कि यह केमिकल इंसानी त्वचा के लिए बेहद घातक होते हैं. कई जगह इन केमिकल से लोगों के संपर्क में आने पर उन्हें एलर्जी जैसी समस्याएं त्वचा पर खुजली आंखों में जलन जैसी समस्याएं हुई हैं. जिसको देखते हुए लोगों पर इन केमिकल का छिड़काव रोक दिया गया है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details