भिंड। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली से पहुंचे मजदूरों पर केमिकल छिड़काव के बाद, भिंड जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजे गए एक शख्स को नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा केमिकल से नहला दिया गया. मामला कलेक्टर छोटे सिंह के संज्ञान में लाया गया, पहले तो उन्होंने मानने से इनकार कर दिया फिर मामले की मामले की जांच के आदेश दे दिया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजे गए एक युवक को केमिकल से नहलाया, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - bhind news
भिंड में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजे गए एक शख्स को नगर पालिका कर्मचारियों ने केमिकल का छिड़काव कर दिया. कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
कोरोना महामारी को देखते हुए इन दिनों हर जगह सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसी के चलते भिंड जिले में भी जगह-जगह क्लोरीन और सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसे केमिकल्स के जरिए सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. भिंड के गोहद में सड़कों, दुपहिया और चार पहिया वाहनों के सैनिटाइजेशन के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाए गए एक युवक को कर्मचारियों ने केमिकल से नहला दिया.
मामले की जानकारी भिंड कलेक्टर छोटे सिंह को दी गई तो उन्होंने जांच की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया. बताया जाता है कि यह केमिकल इंसानी त्वचा के लिए बेहद घातक होते हैं. कई जगह इन केमिकल से लोगों के संपर्क में आने पर उन्हें एलर्जी जैसी समस्याएं त्वचा पर खुजली आंखों में जलन जैसी समस्याएं हुई हैं. जिसको देखते हुए लोगों पर इन केमिकल का छिड़काव रोक दिया गया है.