मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कालिका देवी मंदिर में 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश, माल के साथ आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने किया पर्दाफाश

भिंड में कुछ दिन पहले कालिका माता के मंदिर में चोरी हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Police revealed the theft in Kalika Devi temple
कालिका देवी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश

By

Published : Dec 17, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:46 AM IST

भिंड। जिले की बघेली बहादुरपुरा स्थित मां कालिका देवी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने चोरी के पैसों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसपी रुडोल्फ अल्वारेस इन दिनों जिले में धरपकड़ अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत रौन थाना पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है. गौरतलब है कि बघेली बहादुरपुरा स्थित मां कालिका देवी मंदिर से 12 दिसम्बर को दानपेटी से चार लाख से अधिक रुपयों की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा रौन पुलिस ने कर दिया है.

कालिका देवी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश

थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को कालिका मंदिर से 4 लाख से अधिक रुपयों की चोरी हुई थी, तभी से हमारी टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही थी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के सदस्यों से पूछताछ की गई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी महिपाल सिंह तक पुलिस पहुंची. फिलहाल आरोपी महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पैसे और चाबियों का गुच्छा भी बरामद किया गया.

Last Updated : Dec 17, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details