मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chambal Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: दतिया में हारे नरोत्तम मिश्रा, समधी से हारीं समधन इमरती देवी - चंबल अंचल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव

Chambal Region Madhya Pradesh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना खत्म हो गई है. भाजपा की आंधी चली लेकिन, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नहीं बचा पाये अपनी सीट.

Chambal Region Result 2023
चंबल का रण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 8:38 PM IST

Chambal Region Result 2023।डबरा की सीट से समधन इमरती देवी पर समाधी सुरेश राजे पड़े भारी. इमरती देवी को मिले 80549 वोट और सुरेज राजे को मिले 83917 वोट. डबरा की हाई प्रोफाइल सीट से पूर्व मंत्री इमरती देवी चुनाव हारीं. उपचुनाव में भी समधी से हारीं थी इमरती देवी

महल को लगा झटका, महल की सीट कांग्रेस के हाथों में पहुंची. ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस से सतीश सिकरवार जीते. भाजपा प्रत्याशी माया सिंह को हार का सामना करना पड़ा

मुरैना के अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सखवार चुनाव जीते. मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर लगभग चुनाव जीते. सुमावली से भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना चुनाव जीते. जोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय जीते. सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत जीती. मुरैना जिले में 3 भाजपा 3 कांग्रेस

Chambal Region Result 2023।ग्वालियर पूर्व से अंततः विधायक डा. सतीश सिंह सिकरवार ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपनी निकटतम भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री माया सिंह को हरा दिया है. सतीश सिकरवार 15586 वोटों से चुनाव जीत गये हैं. मुरैना की सुमावली सीट से बीजेपी–72134, कांग्रेस–54754 और बीएसपी–56197.

बीजेपी से एदल सिंह कंसाना ने की 15937 से की जीत दर्जChambal Region Result 2023।ग्वालियर का कांग्रेस का अभेद किला ढहा. भितरवार विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़ जीते. 22695 वोटों से जीत. सिंधिया समर्थक है मोहन सिंह राठौड़

मुरैना में कांग्रेस से दिनेश सिंह गुर्जर 40254 और बीजेपी रघुराज सिंह कंसाना 32800, बीएसपी राकेश रुस्तम गुर्जर 14339. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 22,500 से अधिक मतों से आगे.

डबरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पीछे.

ग्वालियर जिले की 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ता में जश्न का माहौल. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े.

दिमनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर पीछे, बसपा प्रत्याशी आगे. तोमर- 28118, कांग्रेस - रविंद्र सिंह भिड़ौसा - 10541, बीएसपी- बलवीर सिंह दंडोतिया- 29785 को वोट मिले.

राघौगढ़ विधानसभा में दूसरे राउंड में कांग्रेस के जयवर्धन सिंह पिछड़े. 843 से पीछे हुए जयवर्धन सिंह. वहीं ग्वालियर दक्षिण में भी दूसरा राउंड पूरा. बीजेपी 2125 वोटों से आगे. तो दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं.

दिमनी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं. भाजपा - 7610, कांग्रेस - 1856, बसपा - 5589. भाजपा के नरेंद्र तोमर 2021 से आगे

अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा में राउंड- 02 को वोटिंग पूरी हुई.

  1. बीजेपी प्रत्याशी- बृजेन्द्र सिंह यादव को 7009 वोट.
  2. कांग्रेस प्रत्याशी- यादवेंद्र सिंह यादव को 7982 वोट.
  3. टोटल- 973 वोट से यादवेंद्र सिंह यादव कांग्रेस प्रत्याशी आगे

लहार सीट परपहला राउंट पूरा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पीछे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर आगे चल रहा है. वहीं अटेर सीट से हेमंत कटारे आगे चल रहे हैं.

चंबल अंचल का रण

लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह आगे चल रहे हैं, तो वहीं दतिया सीट से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आगे चल रहे हैं. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी नारायण सिंह 374 वोटो से आगे हैं.

ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 2630 से आगे चल रहे हैं. ग्वालियर में डाक मत पत्रों में कांग्रेस आगे. बीजेपी - 2 सीट पर आगे तो कांग्रेस - 4 सीट पर आगे चल रही है.

ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हो गई है. ईवीएम मशीन भी टेबिलों पर पहुंची. कुछ ही देर बाद डाक मत पत्रों का रुझान आएगा. इसके बाद EVM की गिनती शुरू होगी.

भिंड में पांच विधानसभाओं के डाक मतपत्रों की गणना जारी है. भिंड मुख्यालय के आईटीआई परिसर में ही मतगणना स्थल बनाया गया है. पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने आधे घंटे बाद शुरू की जाएगी.

चंबल अंचल का रण

मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के मत पत्रों की गिनती शुरू हो गई है. टेबिलों पर ईवीएम मशीन पहुंची. कुछ ही देर में EVM की गिनती भी शुरू होने वाली है.

मध्यप्रदेश में 'माई के लाल' के प्रभाव वाले ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, क्योंकि सत्ता की चाबी भी इसी क्षेत्र से होकर गुजरती है. 2018 में ग्वालियर चंबल-अंचल की बगावत ने 15 साल से काबिज रही बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया था. उस चुनाव में अंचल की 34 में से बीजेपी को सिर्फ 7 विधानसभाओं में से जीत मिली थी. जबकि 1 पर बसपा और 26 सीटों पर कांग्रेस जीती थी. इस ग्वालियर चंबल ने 2020 में हुए सत्ता परिवर्तन में भी अपनी भूमिका निभाई थी. उपचुनाव में बीजेपी की वापसी करायी. ऐसे में इस बार ग्वालियर चंबल क्षेत्र में क्या स्थिति है और अंचल के किस जिले से कौन से प्रत्याशी मैदान में हैं जानते हैं.

ग्वालियर चंबल अंचल की स्थिति: इस क्षेत्र में कुल ग्वालियर और चंबल दो संभाग हैं और 8 जिले इसका हिस्सा है.

जिलेवार विधानसभा सीटों का आंकड़ा
चंबल संभाग: जिला श्योपुर
श्योपुर जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र हैं.
श्योपुर विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं.
बीजेपी: दुर्गालाल विजय
कांग्रेस: बाबा झंडेल

विजयपुर विधानसभा:मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं.

बीजेपी: बाबूलाल मेवरा

कांग्रेस: रामनिवास रावत

जिला मुरैना:

चंबल संभाग के मुरैना जिले में 6 विधानसभाएं हैं.
सबलगढ़ विधानसभा: एमपी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं.
बीजेपी: सरला विजेंद्र रावत
कांग्रेस: बैजनाथ कुशवाह

जौरा विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- सूबेदार रजौधा
कांग्रेस- पंकज उपाध्याय

सुमावली विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- अदल सिंह कंसाना
कांग्रेस- अजब सिंह कुशवाह

मुरैना विधानसभा:मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-6
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- रघुराज सिंह कंसाना
कांग्रेस- दिनेश गुर्जर

दिमनी विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-7
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री)
कांग्रेस- रवींद्र सिंह तोमर

अम्बाह विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-8
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- कमलेश जाटव
कांग्रेस- देवेंद्र रामनारायण सखवार

जिला भिंड:
चंबल संभाग का भिंड जिला, इसमें 5 विधानसभाएं आती हैं.
अटेर विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-9
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- अरविंद सिंह भदौरिया (कैबिनेट मंत्री)
कांग्रेस- हेमंत कटारे (पूर्व विधायक)
सपा- मुन्ना सिंह भदौरिया (पूर्व विधायक)

भिंड विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- नरेंद्र सिंह कुशवाह (पूर्व विधायक)
कांग्रेस- चौ राकेश सिंह चतुर्वेदी (पूर्व मंत्री)
बसपा- संजीव सिंह कुशवाह 'संजू' (विधायक)

लहार विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- अम्बरीश शर्मा 'गुड्डू'
कांग्रेस- डॉ गोविंद सिंह (सिटिंग विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष)
बसपा- रसाल सिंह (पूर्व विधायक)

मेहगांव विधानसभा:मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- राकेश शुक्ला (पूर्व विधायक)
कांग्रेस- राहुल सिंह भदौरिया

गोहद विधानसभा (अजा): मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- लाल सिंह आर्य (पूर्व मंत्री)
कांग्रेस- केशव देसाई

ग्वालियर संभाग : जिला ग्वालियर
ग्वालियर जिले के अंर्तगत 6 विधानसभाएँ आती हैं.
ग्वालियर ग्रामीण : मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- भारत सिंह कुशवाह (राज्य मंत्री)
कांग्रेस- साहब सिंह गुर्जर

ग्वालियर विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- प्रद्युम्न सिंह तोमर (कैबिनेट मंत्री)
कांग्रेस- सुनील शर्मा

ग्वालियर पूर्व : मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16
इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- माया सिंह (पूर्व मंत्री)
कांग्रेस- सतीश सिकरवार (सिटिंग विधायक)

ग्वालियर दक्षिण: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-17
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- नारायण सिंह कुशवाहा
कांग्रेस- प्रवीण पाठक

भितरवार विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- मोहन सिंह राठौर
कांग्रेस- लाखन सिंह यादव

डबरा विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- इमारती देवी (पूर्व मंत्री)
कांग्रेस- सुरेश राजे

जिला दतिया :ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र आते हैं

सेंवडा विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- प्रदीप अग्रवाल
कांग्रेस- घनश्याम सिंह

भांडेर विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-21
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- घनश्याम पिरोनिया
कांग्रेस- फूल सिंह बरैया

दतिया विधानसभा:मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- डॉ नटोत्तम मिश्रा (कैबिनेट मंत्री)
कांग्रेस- राजेंद्र भारती

जिला शिवपुरी: शिवपुरी जिले में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं.
करैरा विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-23
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- रमेश खटीक
कांग्रेस- परागी लाल जाटव

पोहरी विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-24
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- सुरेश राठखेड़ा धाकड़
कांग्रेस- कैलाश कुशवाह

शिवपुरी विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-25
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- देवेंद्र जैन
कांग्रेस-केपी सिंह

पिछोर विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- प्रीतम लोधी
कांग्रेस- अरविंद सिंह लोधी

कोलारस विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- महेंद्र सिंह यादव
कांग्रेस- बैजनाथ यादव

जिला गुना: ग्वालियर संभाग के गुना ज़िले के अन्तर्गत 4 विधानसभाएँ आती हैं
बमोरी विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-28
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- महेंद्र सिंह सिसोदिया (कैबिनेट मंत्री)
कांग्रेस- ऋषि अग्रवाल

गुना विधानसभा:मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-29
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- पन्ना लाल शाक्य
कांग्रेस- पंकज कनेरिया

चाचौड़ा विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-30
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- प्रयंका मीणा
कांग्रेस- लक्ष्मण सिंह (पूर्व मंत्री)

राघौगढ़ विधानसभा: मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-31
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- हिरेंद्र सिंह बंटी बना
कांग्रेस- जयवर्धन सिंह (पूर्व मंत्री)

जिला अशोकनगर:ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिले में कुल 3 विधानसभाएं आती हैं.
अशोकनगर विधानसभा: मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-32
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- जजपाल सिंह जज्जी
कांग्रेस- हरि बाबू राय

चन्देरी विधानसभा:मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-33
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- जगन्नाथ सिंह रघुवंशी
कांग्रेस-गोपाल सिंह चौहान

मुंगावली विधानसभा:मप्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-34
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशी हैं
बीजेपी- ब्रिजेंद्र सिंह यादव
कांग्रेस- राव यादवेंद्र यादव

यहां पढ़ें...

Last Updated : Dec 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details