मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: जानिए नौ देवियों को किस दिन लगाना चाहिए कौनसा भोग, मां का मिलेगा आशीर्वाद - chaitra navratri 2023 date

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है. ये नौ दिन सभी के लिए शुभ माने जाते हैं. सभी अलग अलग दिनों में अलग अलग देवियों का पूजन होता है. इस पूजन में माता के प्रसाद का भी बहुत महत्व होता है. आइये इस चैत्र नवरात्रि में जानते हैं कि किस दिन कौन सी देवी को कैसा प्रसाद चढ़ाना चाहिए.

chaitra navratri 2023 date
चैत्र नवरात्रि 2023

By

Published : Mar 22, 2023, 10:03 PM IST

Chaitra Navratri 2023: देवी के नौ स्वरूपों की पूजा नवरात्रि में की जाती है. पहले दिन जहां माँ शैलपुत्री का पूजन हुआ. वहीं बाकी 8 दिनों में माता के आठों रूपों की पूजा होगी. जिसमें उनके लिए निर्धारित प्रसाद का भोग लगाया जाएगा. इस प्रसाद का महत्व बहुत होता है, क्योंकि अपने प्रिय प्रासाद से माता प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है.

किस दिन चढ़ाएं कौन सा प्रसाद:
माता शैलपुत्री को चढ़ाएं यह भोग:पहला दिन माता शैलपुत्री को समर्पित होता है. माता की सवारी वृषभ होने से उन्हें गाय के दूध से बने पदार्थों और गाय के घी से तैयार प्रसाद का भोग लगाया जाना चाहिए, इससे माता बहुत प्रसन्न रहती हैं.

माता ब्रह्मचारिणी को शक्कर के प्रसाद प्रिय: दूसरा दिन माता ब्रह्मचारिणी का माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि माता को शक्कर के बने प्रसाद प्रिय हैं. जो भक्त शक्कर के प्रसाद माता पर चढ़ाते हैं उन पर मैया विशेष कृपा करती हैं.

माँ चंद्रघंटा को दूध का प्रसाद पसंद: तीसरा दिन माता चंद्रघंटा का है जो शेर पर सवारी करती हैं. माँ चंद्रघंटा को दूध का प्रसाद पसंद हैं ऐसे में दूध का भोग बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है.

माता कुष्मांडा को लगाएं मालपुआ का भोग: चौथे दिन माता कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है. जिनके लिए मालपुआ का भोग तैयार करना चाहिए. उन्हें मालपुए बहुत प्रिय है. इसका भोग लगाने से माता आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद देती हैं.

स्कन्दमाता को केले प्रिय: पाँचवा दिन स्कन्दमाता को समर्पित होता है. इस दिन माता को केले का भोग लगाना शुभ माना जाता है केले का भोग उन्हें प्रिय है जिससे वे जल्द प्रसन्न हो जाती हैं.

माँ कात्यायनी को चढ़ाएं शहद:छठवां दिन माँ कात्यायनी का है जिन्हें शहद बहुत पसंद ऐसे में आप जो भी भोग चढ़ाये उसमे शहद जरूर रखें.

माँ कालरात्रि गुड़ पसंद: माँ कालरात्रि का पूजन सातवें दिन होता है. माता कालरात्रि को प्रसाद में गुड़ बहुत प्रिय होता है. इसलिए पूजन के साथ प्रसाद में गुड़ ज़रूर चढ़ाना चाहिए.

Also Read:धर्म से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

माता महागौरी को लगाएं हलवे का भोग: आंठवे दिन बैल पर सवार माता महागौरी की पूजा होती है माता को अपने प्रसाद भोग में हलवा बेहद पसंद होता है इसलिए नवरात्रि में माता को हलवा खिलाना बेहद फलदायी माना जाता है.

माता सिद्धिदात्री को खीर का भोग लगाएं:नौवें दिन माता सिद्धिदात्री का पूजन होता है. चूंकि माता को भोग में खीर बहुत प्रिय होती है, इसलिए मां को प्रसाद में खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए.

Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details