मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेन स्नेचिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस - cctv footage out

19 जुलाई को शहर में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी फुटैज सामने आया है. जिसके बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

चेन स्नेचिंग के दौरान बदमाश

By

Published : Jul 21, 2019, 11:28 PM IST

भिंड। मारपीट गुंडागर्दी के साथ ही अब खुलेआम लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 19 जुलाई को हुई महिला से चेन स्नेचिंग के मामले में घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और जांच की बात कही है.

चेन स्नेचिंग का सीसीटीवी फुटेज

वीरेंद्र नगर इलाके में 19 जुलाई की शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूट ली थी. महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए. महिला ने भी पुलिस ने मामले की शिकायत नहीं की, लेकिन जिस जगह वारदात हुई वहीं पास ही बने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. जब इस बात की जानकारी लगी तो महिला के परिजन सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की.

पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है. लगातार लूट फायरिंग मारपीट और हत्या जैसे कई वारदातें शहर में सामने आई हैं, लेकिन पुलिस की ढीले रवैये के चलते अब लोगों का पुलिस से उस विश्वास उठता नजर आ रहा है. इसी का नतीजा है कि घटना के बाद भी महिला अपने साथ हुई लूट की शिकायत करने नहीं पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details