भिंड। श्रद्धालुओं से भरी एक बेकाबू कार गौरी सरोवर में जा गिरी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. कार में चार लोग सवार थे. घटना प्रसिद्ध वनखंडेश्वर मंदिर के पास की है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर कलेक्टर छोटे सिंह समेत जिले के आला अधिकारी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक तीन शव सरोवर से निकाल लिए गए हैं, वहीं गोताखोर चालक की तलाश सरोवर में कर रहे हैं.
गौरी सरोवर में गिरी बेकाबू कार, हादसे में तीन लोगों की मौत - तीन श्रद्धालु की मौत
भिंड में एक बेकाबू कार गौरी सरोवर में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं ड्राइवर की तलाश जारी है.
गौरी सरोवर में डूबी कार
बता दें कि बिहारी पार्क के सामने गौरी सरोवर में कार अनियंत्रित होकर जा गिरी. तीन युवकों के शव गौरी सरोवर से निकाले जा चुके हैं, ड्राइवर की तलाश जारी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 21, 2020, 10:44 AM IST