मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने तैयार किया 'प्लान B' - कोरोना वायरस

भिंड में फॉर्म भरिए और कोरोना वरीयर बनिए सुनने में भले ही अटपटा हो लेकिन सच है ये भिंड जिला प्रशासन का प्लान है.

Plan B in Bhind
भिंड में प्लान बी

By

Published : May 17, 2020, 10:35 PM IST

भिंड। अगर आपमें है देश के लिए कुछ करने कर गुजरने का जज्बा इस कोरोना की जंग में आप भी बनना चाहते हैं, योद्धा तो ये मौका आपको मिल सकता है महज एक फॉर्म भरने से, भिंड में फॉर्म भरिए और कोरोना वरीयर बनिए सुनने में भले ही अटपटा हो लेकिन सच है ये भिंड जिला प्रशासन का प्लान है.

भिंड में प्लान बी

दरअसल कोरोना की जंग में भारत पूरी संतोष के साथ 22 मार्च से ही उतर गया था जनता कर्फ्यू के साथ शुरू हुई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी और कोरोना वारियर्स की सेवाएं निरंतर जारी हैं. डॉक्टर से पैरामेडिकल स्टाफ हो या सफाईकर्मी सभी अपना काम बखूबी कर रहे हैं. लेकिन इतने लंबे समय तक स्थिति नियंत्रण की कोशिश के चलते अब इनके स्वास्थ्य पर भी असर शुरू हो रहा है. कई अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं, बावजूद इसके भिंड की जनता इतना सहयोग नहीं कर रही जितना उसे करना चाहिए, इसी स्थिति को देखते हुए भिंड कलेक्टर ने प्लान -B लॉन्च किया है.

क्या है 'प्लान- B'

भिंड कलेक्टर के मुताबिक इस प्लानबी का उद्देश्य निरंतर काम रहे अधिकारियों कर्मचारियों को थोड़ा आराम देने के लिए है इसके तहत शहर भर में ऐसे कई लोग हैं, जो समाज सेवा करना चाहते हैं. लेकिन लॉक डाउन की वजह से उनके सामने नहीं आ पाते जो समाज सेवी थे वह लंबा समय होने के चलते भी अब धीरे-धीरे हाथ खींचने लगे हैं. ऐसे में जिस तरह हमारे जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो लोगों की आवश्यकताएं भी बढ़ रही हैं. लोगों को जिला प्रशासन वॉलिंटियर के तौर पर अपॉइंट कर रहा है बाकायदा इसके लिए जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति भी जारी की है. इस प्लान बी में हर वार्ड में एक कमेटी बनाई जाएगी और फार्म भरने के बाद सिलेक्ट हुए तो प्रशासन आपकी मदद लेगा जो मोहल्ले या वार्ड में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में आपका योगदान लगेगा वह देना होगा.

इस नई योजना को लेकर भिंड कलेक्टर छोटे सिंह का कहना है कि इस कदम से हम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि अगर आने वाले समय में सिस्टम फेल होता है. अधिकारी कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं संभाल पाए तो ऐसे में आमजन को संभालने के लिए किसी की तो जरूरत होगी. ऐसे समय में यह लोग मोर्चा संभालेंगे एक दूसरे की व्यवस्थाएं बनाने के लिए मदद करेंगे कुल मिलाकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details